भागलपुर। भागलपुर के जेलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध मरीज सोमवार की सुबह फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आइसोलेशन वार्ड में भती कटिहार एवं भागलपर निवासी कोरोना के संदिग्ध मरीज बिना किसी को बताये सोमवार को पूर्वाह्न में गायब हो गये। बहुत तलाशने के बाद दोनों नहीं मिले तो इसकी सचना बरारी पलिस को दे दी गयी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल के मुताबिक, मायागंज अस्पताल के एमसीएच आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को मुंगेर निवासी कोरोना का एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ, जबकि चार कोरोना के संदिग्ध मरीजों को वार्ड से छटी देकर उन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया । इस तरह सोमवार को वार्ड कुल भर्ती मरीजों की संख्या आठ रहीइनमें छह कोरोना निगेटिव, एक संदिग्ध व एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। सोमवार को 41 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग हई। इन सभी 41 को जांच के बाद 14 दिन के होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह के मुताबिक, सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में सोमवार को कल 28 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग हुई। इनमें से नौ लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गये तीन लोगों के सेहत की जांच की। खगडयिा जिले के बेलदौर निवासी कोरोना के जिस संदिग्ध मरीज की मौत मायागंज अस्पताल के एमसीएच आइसोलेशन वार्ड में रविवार की सुबह हो गयी थी। उसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आ गयी। रिपोर्ट में वह कोरोना निगेटिव पाया गया। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पप्पू मंडल बेलदौर निवासी जिला खगडयिा की मौत रविवार की सुबह आठ बजे हो गयी थी। कोरोना जांच के लिए लाश से 1 सैंपल निकालकर पटना भेजा गया था, जहां रिपोर्ट में वह कोरोना निगेटिव पाया गया। चार अप्रैल को कोरोना के जिन संदिग्ध लोगों का सैं पल निकालने के बाद जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट सोमवार को आ गयी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि दस की दस रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है। इसमें पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये गये सहरसा के दो व मुंगेर व 3. बेगूसराय के एक-एक मरीज शामिल रहे। कोरोना निगेटिव पाये जाने के बाद चार अप्रैल को चारों का पून-जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। पन- ये लोग कोरोना निगेटिव मिले। ' अब आठ अप्रैल को मुंगेर निवासी महिला-बच्चा व इन चारों को अस्पताल से छुट्टी कर दी जायेगी।
भागलपुर के जेलएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो कोरोना संदिग्ध मरीज फरार